362 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार


शराब के खेप के साथ एक तस्कर घराया।



कोशी तक / सिंहेश्वर मधेपुरा:- मधेपुरा पुलिस ने सिंहेश्वर थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने एक कार से 362 लीटर 70 एमएल विदेशी शराब बरामद की। पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरा फरार हो गया।

बरामदगी

 7 पीएम विदेशी शराब की 35 कार्टन, जिसका कुल मात्रा 362 लीटर 70 एमएल है।

 एक काला रंग का हुंडई कार निबंधन संख्या डीएल 11 सीई 6255 है। साथ ही एक वीवो मोबाइल बरामद किया गया।

गिरफ्तारी

सहरसा जिला के महेषी थाना क्षेत्र अंतर्गत सरोनी वार्ड नंबर 1 निवासी अरूण कुमार झा का पुत्र दीपक कुमार झा को गिरफ्तार किया गया। 

फरार आरोपी

 मधेपुरा के बायपास रोड खेदन चौक निवासी रणविजय कुमार की पहचान की गई। 

कानूनी कार्रवाई

सिंहेश्वर थाना कांड संख्या 228/25 दिनांक 29.06.2025 धारा 317(5) बीएनएस और 30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Post a Comment

أحدث أقدم