बीएनएमयू जंतु विज्ञान के पीजी छात्र छात्राओं का विदाई समारोह, आंखों से बरसे बिदाई की मोती।

 जंतु विज्ञान पीजी के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह 


कोशी तक/ मधेपुरा:- भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग में स्नातकोत्तर सत्र 2023-2025 के चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों ने विदाई समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर नरेंद्र श्रीवास्तव ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आगे की पढ़ाई जारी रखकर सरकारी सेवा में आने से ही डिग्री की महत्ता समझ में आएगी। और लगेगा की हमने उच्च शिक्षा ग्रहण किया हैं। 

कार्यक्रम के मुख्य बिंदु

- विभाग के अतिथि सहायक प्राध्यापक डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि स्नातकोत्तर के बाद का लक्ष्य निर्धारित करके मंजिल हासिल करने से डिग्री की महत्ता समझ में आएगी।छात्र छात्राओं के साथ विदाई समारोह का सम्मिलित फोटो 

- छात्रों ने विभाग के शिक्षकों खास कर प्रो. नरेंद्र श्रीवास्तव के प्रति उनके अपनापन पर उद्गार व्यक्त किए। उदगार व्यक्त करते समय छात्रों के आंखों से आंसू भी छलक उठे। इस दौरान सभी 65 छात्र छात्राओं के आंख छलक पड़े।

- विभागाध्यक्ष ने छात्रों को शिक्षा का सही उपयोग करने का शपथ दिलाकर सभी छात्रों को एक-एक कलम उपहार में देकर समारोह का समापन किया।

कार्यक्रम में उपस्थित लोग

- विभाग के सहायक अशोक केशरी, दीपक कुमार, रविंद्र कुमार, कुमार पुष्पराज प्रताप आदि।

- छात्र सत्यम कुमार, गौतम कुमार, निखिल कुमार, सुमन कुमार, फूल कुमार, सुमंत कुमार, कृति भारती, प्रिया कुमारी, खुशबू कुमारी, अनु कुमारी, ज्योति कुमारी, सलोनी कुमारी, साक्षी कुमारी और अनुराधा कुमारी सहित सभी छात्र-छात्राएं।

Post a Comment

أحدث أقدم