विधुत चोरी में दो पर मामला दर्ज कराने के लिए दिया आवेदन।

सिंहेश्वर थाना 


कोशी तक / सिंहेश्वर मधेपुरा:- मधेपुरा में विद्युत विभाग की टीम ने दिनांक 27/06/2025 को विद्युत चोरी के खिलाफ छापेमारी की। इस दौरान दो मामलों में विद्युत चोरी का पता चला और आरोपियों से कुल 1 लाख 32 हजार 553 रुपये की वसूली के लिए जानी है।

पहला मामला

आस्मां खातून के परिसर में अधिष्ठापित स्मार्ट प्रीपेड मीटर को रिमोट के द्वारा आउट-पुट विच्छेद कर दिया गया था और विद्युत मीटर के मुख्य सर्विस तार में दूसरा तार जोड़कर विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी।

- इस विद्युत चोरी से एनबीपीडीएल को अनुमानित 59,37 रुपये की राजस्व की हानि हुई है।

- इनके यहा विद्युत विपत्र का 11,973 रुपये का बकाया भी है।

- कुल वसूली 17910 रुपये होगी।

दूसरा मामला

 योगेंद्र तांती के परिसर में विद्युत चोरी का पता चला। इनके परिसर में विद्युत मीटर का विच्छेद कर दिया गया था और बिना भुगतान किए विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी। इस विद्युत चोरी से एनबीपीडीएल को अनुमानित 94,325 रुपये की राजस्व की हानि हुई है। इनके यहा विद्युत विपत्र का 20,318 रुपये का बकाया भी है। कुल वसूली 1,14,643 रुपये होगी।

विद्युत चोरी की रोकथाम

विद्युत विभाग द्वारा विद्युत चोरी के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।

विद्युत चोरी करने वालों से राजस्व की वसूली की जा रही है।

विद्युत चोरी के मामलों में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

أحدث أقدم