घायल का जेएनकेटी में इलाज कराते परिजन
कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा:- मधेपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुखासन में घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है, जिसमें दो व्यक्ति घायल हो गए। निर्मला देवी ने थाना में आवेदन देते हुए बताया कि सीताराम चौधरी, हरे राम चौधरी और अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने उनके घर में घुसकर तोड़फोड़ की और मारपीट की।
घटना के मुख्य बिंदु:
- मारपीट और तोड़फोड़: आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ की, जिसमें निर्मला देवी के पति मोहन चौधरी और बेटे कौशल चौधरी घायल हो गए।
- नकदी की चोरी: आरोपियों ने 70 हजार रुपये भी चोरी किए।
- बाइक क्षतिग्रस्त: दो बाइक को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
- बेटी दामाद के साथ भी की मारपीट
कार्रवाई:
- थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और कार्रवाई की जा रही है।
- घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है।