कोशी तक / सिंहेश्वर मधेपुरा:- मधेपुरा में सोमवार की रात एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सिंहेश्वर प्रखंड के दुलार पिपराही वार्ड नंबर 13 निवासी 25 वर्षिय अनिल कुमार चौधरी के रूप में हुई है। यह हादसा सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के एनएच-106 पर बुढ़ावे पुल के पास हुई, जब अनिल सिंहेश्वर से अपने गांव लौट रहे थे।
हादसे के मुख्य बिंदु:
- टक्कर: अनिल की बाइक में सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
- इलाज: स्थानीय लोगों ने उन्हें जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। परिजन उन्हें एक निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
- परिवार पर तगड़ा सदमा: अनिल की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके पीछे दो मासूम बेटियां हैं, जिनकी उम्र चार वर्ष और ढाई वर्ष है। अनिल ही घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य थे।
कार्रवाई: