चोरी की घटना के बाद पुलिस जांच में सहयोग करते भाजपा नेता
भाजपा नेता अमोल राय का मधेपुरा स्थित घर
कोशी तक/ मधेपुरा:- मधेपुरा शहर के वार्ड नंबर एक स्थित ओम भवन में रविवार की रात एक बीजेपी के वरिष्ठ नेता और उनके चिकित्सक पुत्र के घर में चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने ताला तोड़कर घर में घुसकर लगभग 40 लाख रुपये के जेवरात और नकदी चोरी कर ली। इस बाबत पीड़ित डॉ. प्रियरंजन भास्कर ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र स्थित अपने पैतृक गांव लक्ष्मीपुर एक शादी समारोह में गए हुए थे। घर की देखरेख की जिम्मेदारी पहरेदार नरेश यादव पर थी, लेकिन वे रात 11:30 बजे बिना सूचना दिए घर में ताला लगाकर भोज खाने चले गए थे।
घटना की जानकारी:
- चोरी गए सामान की कुल कीमत लगभग 40 लाख रुपये है।
- चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और गोदरेज को तोड़कर 9.50 लाख रुपये नकद और लगभग 30 लाख रुपये मूल्य के गहने चोरी कर लिए।
- पास के एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक कार गेट के पास रुकती हुई दिखाई दे रही है, लेकिन वाहन का केवल आंशिक हिस्सा ही नजर आ रहा है।चोरी की घटना की जांच में जुटी मधेपुरा पुलिस
पुलिस की कार्रवाई:
- थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की।
- एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि पुलिस टीम पूरी सक्रियता से जांच में जुटी हुई है और जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।