कोशी तक/ मुरलीगंज मधेपुरा:- महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज की 141वीं जयंती मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर सत्संग भवन और ग्रामीण क्षेत्रों से महर्षि मेंही के तैल चित्र को रथ में रखकर शोभा यात्रा निकाली गई।
कार्यक्रम के मुख्य बिंदु:
- शोभा यात्रा:* महर्षि मेंही के तैल चित्र को रथ में रखकर जय घोष के बीच शोभा यात्रा निकाली गई।
- प्रवचन और भजन: जोरगामा गांव में सत्संग प्रेमी अरुण लाल दास के घर पर प्रातः और संध्या कालीन स्तुति विनती व भजन कीर्तन, सामूहिक ध्यान अभ्यास के साथ भंडारा का आयोजन किया गया।
महर्षि मेंही के जीवन पर प्रकाश:
- अरुण लाल दास ने महर्षि मेंही के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु महाराज के बताए हुए रास्ते पर चलकर ही सदगति की प्राप्ति हो सकती है।
- उन्होंने कहा कि गुरु महाराज सभी संप्रदाय का सम्मान करते हुए सबको एक सूत्र में बांधकर सम्मिलित संतमत नाम दिया और आत्मा व परमात्मा का ज्ञान जन-जन तक पहुंचाया।
कार्यक्रम में उपस्थित:
प्रभाष लाल दास, अशोक कुमार, दीपक कुमार, रिप्पू वर्मा, अभिषेक कुमार, स्नेह राज, यश कुमार, आयन, निर्मला देवी, रुचि कुमारी, सज्जन कुमारी, अदिति वर्मा, सुनीता देवी दर्जनों सत्संग प्रेमी मौजूद रहे।
मुरलीगंज से अंशु भगत