एक स्मैक तस्कर और एक आर्म्स एक्ट के आरोपी को मुरलीगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Dr.I C Bhagat
0

 दो अलग-अलग मामलों में 2 को किया गिरफ्तार 



कोशी तक/मुरलीगंज मधेपुरा:- मुरलीगंज पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पहली कार्रवाई में पंकज कुमार नामक युवक को दो ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा गया, जिसके पास से बरामद स्मैक की मात्रा दो ग्राम थी। उसे एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मधेपुरा जेल भेज दिया गया।

दूसरी कार्रवाई में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर डब्लू कुमार नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। वह सहरसा जिला के पस्तपार थाना के पामकला वार्ड नंबर 11 का निवासी है और मुरलीगंज थाना कांड संख्या 74/25 27 आर्म्स एक्ट का अभियुक्त था। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि रविवार की रात्रि गश्ती के दौरान ये कार्रवाई की गई।

मुरलीगंज से अंशु भगत 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner