कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा:- जेएनकेटी मेडिकल कालेज एंड हास्पीटल में ड्यूटी पर कार्यरत स्टाफ नर्स ने चिकित्सक पर गाली देने और हाथ उठाने के प्रयास का आरोप लगाया है। इस बाबत जेएनकेटी मेडिकल कालेज सह अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ अर्चना राज ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, जेएनकेटी मेडिकल कालेज के अधीक्षक, कोशी आयुक्त, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव और नर्सिंग निदेशक स्वास्थ्य विभाग पटना को पत्र लिखकर बताया कि डा. जितेंद्र कुमार ने कार्यस्थल पर मां से संबंधित गाली देते हुए मेरे उपर हाथ तक उठाने का प्रयास किया। जो अशोभनीय और दुर्व्यवहारिक है। इसलिए चिकित्सक पर विभागीय कार्रवाई करने की मांग की।जेएनकेटी मेडिकल कालेज के अधीक्षक से शिकायत करते नर्स
वही इस बाबत डा. जितेंद्र कुमार ने बताया कि मेरे मोबाइल पर इएनटी विभाग के एचओडी डा. अनुपम सर का फोन आया की ओपीडी में इंटर्न को सिस्टर इंचार्ज मरीज को देखने नही दे रही है। जब हम डिपार्टमेंट पहुंचे और सिस्टर इंचार्ज से पुछे की इंटर्न को मरीज क्यों नही देखने दे रही हो तो वह बोली सिनियर चिकित्सक नही आते हैं। इसलिए नही देखने दिए। तब हमने कहा तुम सुपरिटेंडेंट नहीं हो। इस पर वह बदतमीजी पर उत्तर आई। उन्होंने अपने आवेदन में डीएम मधेपुरा, एसपी मधेपुरा, जेएनकेटी मेडिकल के अधीक्षक, कोशी आयुक्त और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को ऐसे बदतमीज नर्सिंग स्टाफ पर विभागीय कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही ऐसी कई घटना इन लोगों के द्वारा बराबर की जाती है। इस बाबत जेएनकेटी मेडिकल कालेज के अधीक्षक डा. नगीना प्रसाद चौधरी ने बताया कि शनिवार और रविवार को अवकाश है। इसलिए सोमवार को कमिटी गठित कर बुधवार तक मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।