सिंहेश्वर में अवैध कफ सिरप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Dr.I C Bhagat
0

 5 पीस अवैध कफ सिरप के साथ गिरफ्तार तस्कर 



कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा:- मधेपुरा के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र में रामनवमी पर्व के अवसर पर फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने दो युवकों को अवैध कफ सिरप और पैसे के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों की पहचान सुमित कुमार और गौरव कुमार के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, दोनों युवक सिंहेश्वर शिव मंदिर प्रांगण में अवैध कफ सिरप बेचते हुए पकड़े गए। उनके पास से 6 हजार रुपये और विस्कॉफ और विस्कोडिन कंपनी के कफ सिरप बरामद हुए।

पुलिस ने बताया कि दोनों युवक काफी लंबे समय से मंदिर प्रांगण और आसपास के क्षेत्र में अवैध कफ सिरप बेचते थे और युवा वर्ग में नशीला पदार्थ पहुंचाते थे। मोटी रकम की वसूली भी की जाती थी।

गिरफ्तार युवकों को विधि सम्मत कार्रवाई के लिए थाना लाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner