12 बोतल कफ सिरप के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा:- मधेपुरा के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 बोतल अवैध कफ सिरप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम रवि कुमार है, जो सिंहेश्वर वार्ड नंबर 6 का निवासी है।
पुलिस को शर्मा चौक सिंहेश्वर पर गुप्त सूचना मिली थी कि शांतिवन गली में खाली जमीन जगदीश चौधरी के चारदीवारी के पास रवि कुमार द्वारा चोरी छिपे कफ सिरप बेचा जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने रवि कुमार को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से 12 बोतल अवैध कफ सिरप बरामद किया।
इस बाबत थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि गिरफ्तार युवक को न्यायायिक हिरासत में न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।