रात में हुई इस साल की पहली बारिश ने एनएच निर्माण कंपनी आईएलएफएस की खोली पोल। नाला के अधुरे बनने के कारण घरों में घुसा पानी।

Dr.I C Bhagat
0

 
मंदिर के पुजारियों का आवास पंडा निवास में घुसा नाले का पानी बारिश ने मचाई तबाही सामान की बर्बादी, पानी से दुकान धंसा



कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा :- रात में आई बारिश ने सिंहेश्वर में फसल के साथ साथ एनएच 106 के पास बसे दुकानदारों को भी भारी क्षति पहुंचाई। जानकारी के अनुसार सिंहेश्वर में रात 11 बजे से रह रह कर बारिश होती रही। सुहाना मौसम ने लोगों को आरामदायक गहरी निंद में झोंक दिया। और सुबह लगभग 3 बजे से हुई जोरदार बारिश और नाला जगह जगह अवरूद्ध रहने के कारण नाला का पानी लोगो के घर और दुकान में जा धुसा। जिसके का दुर्गा चौक के पास सहदेव यादव के खाद दुकान का खाद पानी से भींग गया। वही भोला साह चावल दुकानदार के दुकान का कई पाकेट चावल पानी में फुल गया। मो. मंजुर का पंचर दुकान के आगे नाला के पानी के बहाव के का गढ्ढा बन गया साथ ही दुकान धंस गया। वही नाला मे पानी के उबाल ने नाला में लगे पाईप के कारण राम बहादुर चौधरी के शयनकक्ष के साथ साथ किचन में भी नाला का पानी जा घुसा। बारिश के पानी का तांडव यही नही रूका सुबह हुई बारिश ने पंडा निवास के हर कमरे में लगभग 1 फीट पानी जा घुसा। पंडा निवास के साथ साथ पंडा निवास के सड़क पर भी पानी जमा हो गया। जिसे नगर पंचायत के कर्मी पानी निकासी में लगे रहे। पंडा निवास में घुसा पानी पहली बार घर में पानी घुसा घरों में लगा जल जमाव घर में घुसने की बढ़ी परेशानी।सड़क के किनारे छोड़ छोड़ कर हुआ नाला निर्माण 


एनएच 106 निर्माण कंपनी जवाबदेह।

सिंहेश्वर मे लगभग 22 साल से एनएच 106 का निर्माण हो रहा है। लेकिन अब सड़क सड़क का काम पूरा नही हो सका है। एनएच 106 के किनारे बने नाला सिंहेश्वर वासियों के कष्टों का सबसे बड़ा कारण बन गया है। आईएलएफएस ने नाला निर्माण के दौरान बीच बीच में नाला नही बनाने से नाला के पानी के निकासी का मार्ग अवरूद्ध रहता है। अधुरा नाला के कारण जमा पानी, संक्रमण की आशंका 

जिसके कारण बारिश के दिनों में नाला का पानी जबरन लोगों के घरों में घुसता है। जिससे लोगों की जिंदगी नरक बनती जा रही है। ललित धर्मशाला के आगे भी कई जगह नाला का काम अधुरा रहने और उसमें जमा पानी लोगों को नरकिय जीवन जीने को मजबुर कर रहा है। आईएलएफएस ने कछुआ को भी मात देने वाले गति से कर रहे सड़क निर्माण सिंहेश्वर वासियों के लिए असहनीय स्थिति पैदा कर दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner