सैक्स धंधा मे लिप्त 2 युवक और 2 युवती को पुलिस गिरफ्तार किया
कोशी तक/उदाकिशुनगंज मधेपुरा :- अनुमंडल मुख्यालय स्थित एनएच 106 पर स्थित आशा नर्सिंग होम के सटे एक मकान के बाहर पुलिस ने 2 युवक और 2 युवती को गिरफ्तार किया। जिस पर सैक्स रैकेट में शामिल होने का अनुमान है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त मकान में ये अनैतिक लोग सैक्स रैकेट चलाने का काम करते है। पुलिस तत्परता से सूचना वाली स्थान पर दो कमरे से 4 लोगों को गिरफ्तार किया। जिसे संदेह के आधार पर थाना लाया ओर पूछताछ कर अग्रतर करवाई की जा रही है। वही कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुआ हैं। घटना के बाबत थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया की प्रथम दृष्टया मामला काफी संदिग्ध प्रतित होता है। वहीं डीएसपी अविनाश कुमार ने बताया की पुलिस मामले की गहन जांच पड़ताल में जुटी हुई है। मामले का शीघ्र खुलासा कर दिया जाएगा।