रामनवमी के अवसर पर बाबा मंदिर सिंहेश्वर के पुजारियों द्वारा हुआ भव्य आरती का आयोजन।

Dr.I C Bhagat
0
रामनवमी के अवसर पर भव्य आरती कार्यक्रम 



कोशी तक /सहरसा :- रामनवमी के शुभ अवसर पर सहरसा जिला के कहरा प्रखंड के भरौली में भव्य आरती का आयोजन किया गया। जानकारी के अनुसार सहरसा जिला के कहरा के भरौली में रामनवमी के अवसर पर 3 दिवसीय मेला का आयोजन स्थानीय लोगों के द्वारा किया जाता है। इस अवसर पर कहरा भरौली के राम मंदिर में धुमधाम से प्रतिमा बना कर विधिः पुजा अर्चना किया जाता है। इस अवसर पर माहौल को भक्ति मय बनाने के लिए आयोजकों ने बाबा सिंहेश्वर मंदिर परिसर स्थित शिवगंगा पर दिव्य आरती करने वाले पुजारियों की टीम के द्वारा भव्य आरती का आयोजन किया गया। जिसमें तापस पंडा समाज के पुजारी दीपक कुमार ठाकुर, भोला ठाकुर, गोविन्द ठाकुर, गोलू ठाकुर , प्रिंस ठाकुर शामिल थे। दो दिनों तक 7 से 8 बजे तक चले भव्य आरती कार्यक्रम में स्थानीय लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। और आरती के दौरान लोगों की श्रद्धा देखते ही बनती थी। कार्यक्रम का आयोजन राहुल सिंह, राजा सिंह, अमीत सिंह, आलोक सिंह, आनंद सिंह, प्रकाश सिंह, आदर्श सिंह सिंह, सूरज सिंह, बालकृष्ण सिंह, शुभम सिंह, रंजय सिंह, प्रजा कुमार, कृष्णा सिंह ने करवाया। वही समस्त ग्रामीणों की सहभागिता रही।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner