कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा:- सिंहेश्वर के समाजिक संगठन श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के मुख्य प्रबंधक सागर यादव के अपील पर फाउंडेशन परिवार के सदस्य भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अभिषेक साह ने रक्तदान कर प्लेटलेट्स की कमी से जूझ रहे मुस्लिम महिला को रक्त प्रदान किया। जानकारी हो कि जेएनकेटी अस्पताल मेडिकल कॉलेज में भर्ती डेंगू मरीज गम्हरिया वार्ड नंबर 6 निवासी मो. आलम की पत्नी रुकसाना खातून का फ्लेट लेट 26 हजार हो गया था। चिकित्सक ने उसे तुरंत प्लेटलेट्स चढ़ाने की बात कही। ऐसे समय जब परिजन भी आगे नही आए उस समय में श्रृगी श्रृषि सेवा फाउंडेशन आगे आया और बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष अभिषेक साह से एक यूनिट ए पोजेटीव ब्ल्ड दान करवाया। और एक यूनिट ब्लड देकर पीड़िता को ब्लड उपलब्ध कराया। श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन ने फिर एक मिशाल कायम करते हुए बताया की श्रृंगीऋषि सेवा फाउंडेशन मानवता को समर्पित है। जब मरीज के परिजन कह कर सामने नही आए उस समय भी श्रृंगीऋषि सेवा फाउंडेशन ने अपना धर्म निभाया। इस बाबत संस्थापक भास्कर कुमार निखिल ने कहा फाउंडेशन परिवार मानवता को समर्पित हो, फाउंडेशन के रक्त वीर 24 घंटे सेवा में उपलब्ध रहते हैं।
बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष ने प्लेटलेट्स की कमी से जूझ रहे मुस्लिम महिला को दिया रक्त। श्रृंगीऋषि सेवा फाउंडेशन ने की पहल।
अप्रैल 06, 2025
0
रक्तदान कर मुस्लिम परिवार को रक्त उपलब्ध कराते भाजपा उपाध्यक्ष
Tags