आग लगने से तुरकाही के 9 लोगों का घर जला
कोशी तक / मधेपुरा:- मधेपुरा सदर प्रखंड अंतर्गत मधुबन पंचायत के तुरकाही वार्ड संख्या 9 में शनिवार दोपहर करीब दो बजे अचानक भीषण आग लग गई। इस आगजनी की घटना में नौ परिवारों के घर जलकर पूरी तरह राख हो गए। आग लगते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल की टीम और ग्रामीणों के संयुक्त प्रयास से करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
इस अग्निकांड में शत्रुघ्न बैठा, भीखन बैठा, रामकुमार बैठा समेत अन्य लोगों के घर पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए। आग की चपेट में आकर घरों के अंदर रखा अनाज, कपड़े, फर्नीचर और जरूरी दस्तावेज भी जलकर खाक हो गए। घटना की जानकारी सदर अंचलाधिकारी को दे दी गई है। राहत व मुआवजा प्रक्रिया के लिए रिपोर्ट तैयार की जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को शीघ्र राहत और सहायता प्रदान करने की मांग की है।