कोशी तक/कुमारखंड मधेपुरा:- कुमारखंड प्रखंड के रानी पट्टी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिना चिकित्सक के चल रहा है। केवल एक एएनएम के भरोसे लोगों का इलाज हो रहा है। ग्रामीणों को मजबूरी में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड या सदर अस्पताल मधेपुरा जाना पड़ता है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रानी पट्टी में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार की तैनाती है, लेकिन वह यहां पर कभी नहीं रहते हैं। ग्रामीणों का कहना है स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सक सहित अन्य स्टाफ की नियुक्ति करने के लिए स्थानीय अखिलेश कुमार यादव, जदयू पंचायत अध्यक्ष सुबंधू दास, संतोष कुमार उर्फ पंकज, मोहम्मद नूरुल, मोहम्मद अजीम, पिंटू साह, सुभाष कुमार, सुरेश यादव एवं अन्य ग्रामीण कई बार मांग कर चुके हैं, कि यहा चिकित्सक कभी नहीं रहते हैं और एक एएनएम के भरोसे यहां के लोगों का स्वास्थ्य है।
इस संबंध में एएनएम जुली कुमारी ने बताया कि डॉक्टर साहब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड में हैं और वह वहीं पर अधिकांशत रहते हैं। उन्होंने कहा कि डॉक्टर साहब के बदले मैं मरीज का इलाज करती हूं।
ग्रामीणों ने बताया कि अस्पताल भवन तैयार हो रहा था, तो लोगों की उम्मीद जगी थी कि अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं गांव में मिलने लगेंगी, लेकिन भवन के अलावा कोई दूसरी सुविधाएं नहीं मिली हैं।
इस बाबत कुमारखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. वरूण कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य समेत प्रथमिक स्वास्थ केन्द्रों पर चिकित्सकों की कमी है। इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को कई बार सूचना भी दी जा चुकी है।