सीओ के नीजी चालक को ग्रामीणों ने अवैध हथियार के साथ पकड़कर पुलिस को सौंपा।

Dr.I C Bhagat
0
सीओ के नीजी चालक मनोज यादव अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार 



कोशी तक/ शंकरपुर मधेपुरा :- शंकरपुर सीओ के नीजी चालक को शनिवार के देर रात्रि बागवियानी गांव से अवैध देशी हथियार के साथ ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौपा। जानकारी के अनुसार सीओ के प्राइवेट ड्राइवर हसनपुरा निवासी मनोज यादव अवैध हथियार से लैस होकर बाग बियानी गांव के विनोद शर्मा के यहां पहुंचकर घर में सो रहे गृह स्वामी को जोर जोर से आवाज लगाया। जैसे ही गृह स्वामी आवाज सुनकर बाहर आया की मनोज यादव ने मारपीट करते हुए हथियार सटा दिया। हो हल्ला होने पर परिवार के अन्य सदस्यों ने साहस का परिचय देते हुए उक्त हथियार बंद युवक को पकड़कर अपने कब्जे में लेकर डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को घटना की सूचना देने पर डायल 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर हथियार के साथ युवक को अपने कब्जे में कर थाना लाया गया। उक्त घटना को लेकर बाग बियानी निवासी विनोद शर्मा ने थाना में दिए आवेदन में कहा है कि शनिवार के देर रात्रि हमलोग सपरिवार खाना पीना खाकर घर में सो रहे थे। रात के करीब पौने बारह बजे के आस पर दरवाजे पर से किसी आदमी के द्वारा आवाज देते सुनाई दिया। सीओ के नीजी चालक के पास मिला अवैध हथियार 

तो आवाज सुनकर बाहर निकल कर आए तो उक्त युवक ने मेरे साथ मारपीट करते हुए हथियार सटा दिया तो हम हो हल्ला करने लगे हो हल्ला सुन परिवार के लोग सहित अगल बगल के लोग दौर कर आए तो युवक को हथियार के साथ अपने कब्जे में लेकर पुलिस को घटना के संबंध में जानकारी देने पर पुलिस पदाधिकारी के पहुंचने पर हसनपुरा निवासी चंदेश्वरी यादव के पुत्र मनोज यादव को देशी मस्कट के साथ पुलिस को सौंप दिया गया। इस बाबत थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया कि विनोद शर्मा के आवेदन पर कांड दर्ज कर हसनपुरा निवासी मनोज यादव जेल भेज दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner