रास्ते की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने वोट बहिष्कार की धमकी दी
कोशी तक/ भर्राही मधेपुरा:- मधेपुरा के मानिकपुर गांव में ग्रामीणों ने सड़क की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि रेलवे पटरी के कारण उनका रास्ता अवरुद्ध हो गया है, जिससे उन्हें स्कूल और एनएच तक पहुंचने के लिए 5 किलोमीटर की अतिरिक्त यात्रा करनी पड़ती है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और स्थानीय विधायक और सांसद के खिलाफ नारेबाजी की और आगामी विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार की चेतावनी दी है।
ग्रामीणों की मांगें:
- एप्रोच सड़क या विकल्प : ग्रामीण रेलवे द्वारा बंद की गई रास्ते के विकल्प में एप्रोच सड़क या अन्य कोई विकल्प उपलब्ध कराने की मांग कर रहे हैं।
- आपदा प्रबंधन : सड़क नहीं होने से आपदा या विपदा की स्थिति में गांव में एंबुलेंस और दमकल की गाड़ियां समय पर नहीं पहुंच पाती हैं।
ग्रामीणों ने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होंगे। यह प्रदर्शन लोकसभा चुनाव के समय भी किया गया था, जब ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार किया था, लेकिन प्रशासन के आश्वासन के बाद वोटिंग कराई गई थी। इसके बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ है।