कोशी तक/ मुरलीगंज मधेपुरा :- मुरलीगंज रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाने और अन्य मांगों को लेकर रेल संघर्ष समिति ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।
उनकी प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं:
- मुरलीगंज रेलवे स्टेशन को अमृत भारत में शामिल करना: मुरलीगंज रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना में शामिल करना स्टेशन के विकास और सुविधाओं में सुधार के लिए।
- यात्री सुविधाओं में सुधार : प्लेटफॉर्म ऊंची करण, स्वच्छता और अन्य सुविधाएं बढ़ाने के लिए।
- ट्रेन सेवाओं में विस्तार :
- वैशाली और पुरवइया एक्सप्रेस को पुर्णिया कोर्ट तक विस्तारीकरण।
- हमसफर ट्रेन का पुनः परिचालन।
- सहरसा से कटिहार तक ट्रेनों की संख्या बढ़ाना।
- बुनियादी ढांचे में सुधार:
- मुरलीगंज में रेलवे अंडर पास पुल बनवाना।
- पूर्व माल गोदाम को रैक प्वाइंट में परिवर्तित करना।
- अन्य मांगें :
- जनहित एक्सप्रेस के समय में सुधार।
- हाटे बाजारे को मुरलीगंज होते हुए प्रतिदिन चलाना।
- मुरलीगंज में मेमू मेंटेनेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करना।
- राजधानी एक्सप्रेस को भाया मुरलीगंज सप्ताह में 2 दिन चलाना।
- अमृत वंदे भारत ट्रेन को पुर्णिया कोर्ट से चलाना।
धरना प्रदर्शन में राजद, कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी सहभागिता दी। लायंस क्लब के सदस्यों ने भी समर्थन दिया। रेल संघर्ष समिति ने चेतावनी दी है कि अगर मांगें पूरी नहीं होती हैं तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। मौके पर दिनेश मिश्रा, विजय यादव, विकास आनंद, आनंद कुमार, सूरज जायसवाल, बीएनएमयू के पूर्व कुलपति अनंत प्रसाद यादव, मनोज यादव, संदीप यादव, उदय चौधरी, शास्त्री भगत, डा. मानव सिंह, किशोर कुमार मुन्ना, डा. रूपेश कुमार, डा. रोहित भगत, अमित यादव, रोहन मिश्रा सहित कई गणमान्य लोग, जनप्रतिनिधि एवं आम नागरिक उपस्थित रहे।
मुरलीगंज से अंशु भगत