प्राइवेट स्कूल में अध्ययनरत बच्चे की हुई मौत।

Dr.I C Bhagat
0

 मृतक 7 वर्षिय मो. रेहान के शव के पास गमगीन बैठी मामी जेएनकेटी मेडिकल कालेज में रोते बिलखते परिजनों के साथ दादी 



कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा :- थाना क्षेत्र अंतर्गत लालपुर सरोपट्टी पंचायत के लक्ष्मीनियां टोला स्थित एक विद्यालय में बच्चे की मौत हो गई। जिसके बाद विद्यालय प्रबंधन के द्वारा बच्चे को मेडिकल कॉलेज में छोड़ कर भागने की बात कही गई। इस बाबत 7 वर्षिय मृतक बच्चा मो. रेहान की दादी सिमरी बख्तियारपुर के तरियामा लगमा टोल वार्ड नंबर 11 निवासी सलीमा खातून ने बताया कि उसे बच्चे के नानी गांव खजुरी से फोन आया कि बच्चा का तबियत खराब है। और उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जिसके बाद आनन- फानन में मेडिकल कॉलेज पहुंचे तो बच्चा बेड पर मृत अवस्था में था। जबकि विद्यालय का कोई भी व्यक्ति वहा नहीं था। वहीं बच्चे का ममेरा भाई बैजनाथपुर खजुरी निवासी मो. इलियास का 7 वर्षिय पुत्र मो सनोवर ने बताया कि जेएस इंग्लिश बोर्डिंग स्कूल में दोनों साथ ही कक्षा 3 में पढ़ते थे। विद्यालय में कचरा सफाई के बाद जलेबी खाया और कुछ देर कक्षा में रहने के बाद वापस अपने बेड के पास चला गया। जब उसकी क्लास समाप्त हुई तब वह जाकर देखा तो पाया कि उसका भाई बेड के नीचे पड़ा हुआ है। उसकी जांच की तो सांस नहीं चल रही थी। जिसके बाद विद्यालय के शिक्षक चंदन सर और अन्य के द्वारा जेएनकेटी मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल पहुंचाया गया। मृतक की दादी ने बताया कि छुट्टी के बाद उसे तीन दिन पहले ही विद्यालय पहुंचाया गया था। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner