अंबेडकर जयंती पर रक्तदान शिविर में रक्तदान करते रक्त वीर
कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा:- जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कालेज सह अस्पताल में भारत रत्न एवं संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर जयंती के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एबीवीपी के रक्त वीरों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस रक्तदान शिविर में कुल 7 रक्त वीरों ने 7 यूनिट रक्त दान कियाअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रक्तवीर रक्तदान किया
इस मौके पर बीएनएमयू के कुलपति डा. प्रो. बीएस झा, डा. प्रो. ललन प्रसाद अद्री, प्रो. सुधांशु शेखर, जेएनकेटी मेडिकल कालेज के रक्त कोष प्रभारी डा. अंजनी कुमार, उपाधीक्षक सह आपातकालीन प्रभारी डा. प्रिय रंजन भास्कर के साथ-साथ रक्त कोष के सभी टेक्नीशियन एवं कर्मचारी आदि उपस्थित थे।