
कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा:- पीसी पब्लिक स्कूल मल्लिक टोला सिंहेश्वर में सोमवार को विधालय के वार्षिकोत्सव और बच्चों का विधालय लिटिल कीड्स प्ले स्कूल के शुभारंभ के अवसर पर स्थानीय सांसद दिलेश्वर कामत, जदयू जिलाध्यक्ष विजेंद्र यादव, उपाध्यक्ष भगवान् चौधरी, मधेपुरा सांसद प्रतिनिधि विजेंद्र यादव, मधेपुरा व्यवसाई प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अशोक चौधरी ने विधालय पहुंचकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। वही इस अवसर पर सांसद दिलेश्वर कामत ने लिटिल कीड्स प्ले स्कूल का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य और जदयू नेता
इस अवसर पर सांसद श्री कामत ने विधालय के डायरेक्टर का आभार व्यक्त करते हुए कहा की आप के पहल से बच्चों को शुरू से ही अच्छी शिक्षा का श्रीगणेश हो जाएगा। इस स्तर का विधालय आज के दौर में बहुत ही अहम हो गया है। जहा हर क्षेत्र में बच्चे का सर्वांगीग विकास होगा। वही 5 मार्च तक बच्चों का नामांकन निःशुल्क रखा गया। अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया गया। मौके पर ललीता जयसवाल, दानी लाल मंडल, हरेंद्र मंडल, राजु राजा, सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।