सहरसा पूर्णिया रेल खंड मुरलीगंज स्टेशन से पहले बैगा पुल के पास एक युवक की ट्रेन से कट कर हुई मौत

Dr.I C Bhagat
0

 

बैंगा पुल से पश्चिम पिलर 58 के करीब युवक की कट कर हुई मौत 


कोशी तक/मुरलीगंज मधेपुरा:- सहरसा पूर्णिया रेल खंड पर मुरलीगंज स्टेशन से पहले बेंगा पुला के पास ट्रेन से कट कर एक युवक की मौत हो गई। मामले में स्थानीय लोगों ने बताया कि बैगा पुल से पश्चिम दो पिलर पहले, पिलर संख्या 57/9 के करीब अज्ञात व्यक्ति का सर एवं का दो हिस्सों में कटा हुआ पाया तो मामले की जानकारी मुरलीगंज पुलिस को दी गई वही मुरलीगंज थाने से पुलिस पदाधिकारी शिवानी कुमारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास के लोगों से शव के विषय में पता करना शुरू किया। घंटों मशक्कत के बाद रेल से कटे युवक की पहचान हो पाई। युवक की पहचान मुरबल्ला वार्ड नंबर 9 निवासी केवल महतो का पुत्र बिरजू कुमार के रूप में की गई। पंचनामा के उपरांत परिजनों ने मानसिक रूप से विक्षिप्त होने की बात बताई। तथा पोस्टमार्टम नहीं करवाने के लिए लिखित में दिया गया। इस बाबत थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि परिजनों द्वारा लिखित रूप से पोस्टमार्टम नहीं करवाने की बात बताई गई है।

मुरलीगंज से अंशु भगत 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner