कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा :-बाबा नगरी सिंहेश्वर धाम में महाशिवरात्रि के अवसर पर महोत्सव के अवसर पर कोशी में काशी का दिव्य और भव्य स्वरूप सिंहेश्वर मंदिर के शिव गंगा तट पर देखने को मिला। इस शिवगंगा आरती में जिस तरह लोगों का स्नेह और सहयोग मिल रहा है। वह अविस्मरणीय हैं। समाजिक संगठन श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर आयोजित शिवगंगा पर 5 दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव में सिंहेश्वर बाबा मंदिर के दक्ष पूजारी के द्वारा प्रत्येक दिन संध्या 7 बजे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान शिव की आराधना सह महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमें शामिल होने के लिए प्रतिदिन शिवगंगा तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती रही। शिवगंगा आरती का आलौकिक दृश्य के साथ कई नामी भजन सम्राट और विभिन्न कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दे कर शिवरात्रि महोत्सव को अविस्मरणीय बना दिया।एसडीओ को सम्मानित करते श्रृंगी ऋषि फाउंडेशन संस्थापक
नगर पंचायत अध्यक्षा को सम्मानित करते श्रृंगी ऋषि के सदस्य गण
जुनियर खेसारी लाल ने भजन से बांधा शमा।
शनिवार को गायिका सौम्या सिंह ने शमां बांधा तो रविवार को जुनियर खेसारी गौरव लाल यादव ने अपनी प्रस्तुति दी। उनके भजन भोले बाबा तेरे दरबार में जो आते हैं, झोलियां भरते हैं खाली नहीं जाते हैं, ए गणेश की मम्मी बस पाव भर भांग पिला दो न ने लोगों को झुमने पर विवश कर दिया। उनके एक से एक भक्ति गीत से पुरा परिसर गूंजायमान हो गया। शिवरात्रि महोत्सव में शिवगंगा तट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
शिवगंगा आरती से अविभुत हुए एसडीओ मधेपुरा
इस अवसर पर एसडीओ सह सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के सचिव संतोष कुमार भी महोत्सव में शामिल हुए और वहा के कार्यक्रम को देख उन्होंने कहा मैं बेहद सौभाग्यशाली हूं कि महाशिवरात्रि महोत्सव की दिव्यता और बाबा सिंहेश्वर नाथ का आशीर्वाद हमें प्राप्त हुआ। उन्होंने इस संस्कृति को भावी पीढ़ी के लिए संरक्षित करने पर बल देते हुए कहा कि युवा पीढ़ी हमारे देश की ऐसी उर्जावान शक्ति है। जो विश्व भर में मजबूत राष्ट्र के रुप में पहचान दिलाएंगे। श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के द्वारा महाशिवरात्रि महोत्सव का सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए उसकी भूरि भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर महाशिवरात्रि महोत्सव में सहभागी बनें सिंहेश्वर मंदिर के तापस समाज के पूजारी को एसडीओ श्री कुमार और नगर पंचायत अध्यक्षा पूनम कुमारी ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में सबसे पहले फाउंडेशन परिवार के द्वारा एसडीओ श्री कुमार, नगर पंचायत अध्यक्षा पुनम कुमारी को मिथिला परंपरा के अनुसार पाग और शाल और पर्यावरण संरक्षण के लिए रुद्राक्ष का पौधा देकर सम्मानित किया। मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवचंद चौधरी,शिव प्रसाद टेकरीवाल, संजय गुप्ता, सोनू गुप्ता, मुख्य रक्त प्रबंधक सागर यादव, मनीष मोदी, सुधीर मंडल, मनीष आंनद, सोनू भगत, विष्णु कुमार, प्रींस कुमार, ललीत भगत, आशिष सत्यार्थी, अनुज सिंह, गौरव झा, आनंद सिंह, तापस पंडा समाज के दीपक ठाकुर, निलांबर ठाकुर, मुरारी ठाकुर, अभय ठाकुर, अन्नू ठाकुर, राजीव ठाकुर, प्रमोद ठाकुर, संतोष कुमार सहित कई गणमान्य मौजूद थे।