चाचा ने ही की थी विडियो वायरल होने पर भतिजी की हत्या। एसपी ने बताया।

Dr.I C Bhagat
0

 

चाचा ने ही की भतीजी की हत्या, एसपी ने बताया 


कोशी तक/ शंकरपुर मधेपुरा:- मधेपुरा में 26 जनवरी को भतिजी और चाचा के साथ वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद संदिग्ध अवस्था में उस भतिजी की मौत हो गई थी। अब मामले का खुलासा करते हुए मधेपुरा एसपी संदीप सिंह ने बताया है कि लड़की की हत्या उसके चाचा ने ही गला दबाकर की थी। इस बाबत एसपी संदीप सिंह ने बताया-

" लड़की के साथ चाचा को आपत्तिजनक हालत में देखकर कुछ लड़कों ने उसका वीडियो बना लिया था। मामले को दबाने के लिए आरोपी चाचा ने लड़की की हत्या कर दी थी।

एसपी श्री  सिंह ने कहा कि मर्डर में घर के और लोग शामिल थे या नहीं इस पर अभी जांच चल रही है। एफएसएल की टीम ने इस घटना में बहुत बढ़िया तरीके से सबूतों को इक्ट्ठा किया और एक रिपोर्ट तैयार की, जिसके आधार पर मामले का खुलासा हुआ। मामले में पुलिस ने चाचा समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।

आपत्तिजनक स्थिति में देख बनाया था वीडियो

बता दें कि 25 जनवरी को चाचा के साथ आपत्तिजनक हालत में कुछ युवकों ने लड़की का वीडियो बनाया गया था। 26 जनवरी को वीडियो वायरल हुआ और इसी दिन लड़की की मौत भी हो गई। परिवार का कहना था कि हैंडपंप पर पैर फिसलने से उसकी मौत हुई। लड़की की मौत के 3 घंटे के अंदर ही परिवार वालों ने उसके शव को दफना दिया था।

हालांकि पांच दिन बाद कोर्ट के आदेश पर 31 जनवरी को पुलिस ने लड़की के शव को कब्र से बाहर निकाल कर पोस्टमॉर्टम करवाया था। भागलपुर में लड़की का पोस्टमॉर्टम किया गया था। इस मामले में आरोपी चाचा को सबसे पहले गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद वीडियो बनाने और लड़की के साथ छेड़खानी करने वाले तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

वहीं वीडियो बनाकर वायरल करने वाले एक युवक को 10 मार्च को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक की पहचान सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के कौशलीपट्टी रामनगर निवासी छोटू शर्मा रूप में हुई। वीडियो वायरल होने पर 

25 जनवरी

• लड़की चाचा के साथ परीक्षा देने गई थी

कुछ लड़कों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखा

• लड़की के साथ छेड़खानी की, आपत्तिजनक हालत में वीडियो बनाया

26 जनवरी

• लड़कों ने वीडियो वायरल कर दिया

• लड़की की संदिग्ध हालत में मौत हुई

परिवार ने कहा

अटैक आया होगा या गिरकर गहरी चोट लगी होगी

• परिवार ने 3 घंटे में शव को दफना दिया

• पुलिस से कोई शिकायत नहीं की गई

27 जनवरी

• पुलिस को लड़की की मौत और वीडियो की जानकारी मिली

• पुलिस ने परिवार से पूछताछ की, कब्रिस्तान भी गई

तीन आरोपियों की पहले ही हो चुकी थी गिरफ्तारी

एसपी ने बताया, 'वायरल वीडियो के आधार पर सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के लक्ष्मिनिया निवासी प्रभु शाह, भान टेकठी निवासी गोलू कुमार और अनिल कुमार शर्मा को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।'

आरोपी चाचा ने पहले बताया था कि हथियार के बल पर 3-4 लोगों ने लड़की के साथ गलत काम किया था। जिसके बाद अगले दिन उसकी मौत हो गई। हालांकि, एसपी संदीप सिंह के मुताबिक, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हुई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि लड़की का मर्डर किया गया था। इस मामले को हिन्दू मुस्लिम से जोड़ने वाले कथित कहानी अब बगले झांक रहें हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner