कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा:- बीपी. मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय, मधेपुरा में विज्ञान दिवस के अवसर पर एक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 तक के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शीर्ष 3 छात्रों को नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को 800, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 700 तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 600 रूपया प्रदान किए गए। इसके अलावा, शीर्ष 10 छात्रों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रख्यात शिक्षाविद डॉ. भूपेंद्र नारायण मधेपुरी उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों को विज्ञान के प्रति जागरूक रहने और नवाचार की दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। मौके पर कालेज के प्रिंसिपल अरविंद कुमार अमर, नोडल पदाधिकारी मनीष जय सवाल, मनताशा रिजवान, मधुशिका सिंह, प्रज्ञा कुमारी, माधवी सिंह, आकांक्षा प्रभाकर, अंजली कुमारी, आदित्य राज, सुजीत गुप्ता, कुणाल राज, शिवम राज, अर्जुन कुमार, आशीष सिन्हा एवं कार्यक्रम का संचालन आयुष कुमार ने किया।