कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा :-औघरदानी भगवान भोलेनाथ का महाशिवरात्रि के दिन विवाह के अवसर पर बांधी गई विवाह गांठ शनिवार को एसडीओ संतोष कुमार ने विधिः विधान के साथ पुजारियों के मंत्रोच्चार के बाद खोला गया। जानकारी के अनुसार बिहार के प्रसिद्ध तीर्थस्थल बाबा सिंहेश्वर नाथ मंदिर में बाबा भोलेनाथ के विवाह का शुभारंभ बसंत पंचमी के दिन बाबा के तिलकोत्सव के साथ हुआ। जिस दिन गौरीपुर से पंडा समाज के लोगों ने बैंड़ बाजा के साथ एसडीओ संतोष कुमार के नुमाइंदगी में मंदिर पहुंचे और बाबा का हल्दी घान का गांठ बांधने के बाद अर्पित किया। वही उसी दिन बाबा पर अबिर चढाकर सिंहेश्वर वासियों ने पहली होली का श्रीगणेश किया। बाबा सिंहेश्वर नाथ का पुजन करते एसडीओ संतोष कुमार द्वय
महाशिवरात्रि के दिन बाबा मंदिर से गौरीपुर पहुची भव्य बारात।
महाशिवरात्रि के दिन बाबा सिंहेश्वर नाथ के दरबार से लगभग 2 किलोमीटर लंबी श्रद्धालुओं की कतार और झांकी के साथ जब बारात बाजार भ्रमण को निकली तो सिंहेश्वर वासियों ने बारातियों पर जगह जगह पुष्प की बारिश की। वही बारात जब गौरीपुर पहुची तो गौरीपुर में जगह जगह गौरीपुर वासियों ने शर्बत और ठंढई का व्यवस्था की थी। बारात गौरीपुर गौरी मंदिर के पास पहुंची तो गौरीपुर की महिलाओं ने बाबा का परक्षण कर विधिवत सभी विधिः विधान के बाद बारात बाबा मंदिर पहुंचे। और मैया पार्वती मंदिर में बिराज मान रहे। माता पार्वती की आरती करते एसडीओ और एसडीसी
चौठारी के दिन खुला बाबा का विवाह गांठ।
सिंहेश्वर के बाबा मंदिर में 4 दिनों मैया पार्वती के मंदिर में विराजमान बाबा भोलेनाथ के विवाह गांठ खोलने के लिए एसडीओ संतोष कुमार और एसडीसी संतोष कुमार बाबा मंदिर के विद्वान पुजारियों सत्येंद्र ठाकुर उर्फ बचनु बाबा, अमरनाथ ठाकुर उर्फ लालबाबा, संजीव ठाकुर उर्फ मुन्ना बाबा, शंकर ठाकुर उर्फ रघु बाबा, पंकज ठाकुर, हीरानंद ठाकुर उर्फ नुनु झा, प्रभास ठाकुर उर्फ बुच्ची बाबा, अमरनाथ ठाकुर, कन्हैया ठाकुर के साथ बाबा सिंहेश्वर नाथ का पुजन कर मैया के दरबार में पहुंचे। जहा पुजारियों के मंत्रोच्चार और मंगल गान के साथ मैया के विवाह का गांठ खोला गया। गांठ खुलते ही बाबा के जयकारे के साथ पुरा मंदिर परिसर गुंज उठा। मौके पर विजय कुमार सिंह, अभिमन्यु कुमार, रंजीत ठाकुर, लेखापाल राकेश श्रीवास्तव, श्रवण कुमार, सहित कई लोगों मौजूद थे।