फुल तोड़ने पर बच्ची की पीटाई के बाद आक्रोशित लोगों का बवाल
घटना के बाद कई थानों की पुलिस बुलानी पड़ी
कोशी तक/ मुरलीगंज मधेपुरा:- मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना घटी। यहां फूल तोड़ने के विवाद में एक 6 वर्षीय बच्ची की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। बच्ची की हालत नाजुक है और उसे जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज सिंहेश्वर मधेपुरा में भर्ती कराया गया है।पीड़ित बच्ची का जेएनकेटी मेडिकल कालेज में इलाज कराते
घटना के अनुसार, बच्ची ने अपने परोसी पंकज झा के घर के दरवाजे पर लगे फूल तोड़ लिए थे, जिससे पंकज झा नाराज हो गया और उसने बच्ची की बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना के बाद गांव में आक्रोश फैल गया और लोगों ने पंकज झा के घर को घेर लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया और आरोपी पंकज झा को हिरासत में ले लिया।
एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि गांव में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है।
मुरलीगंज से अंशु भगत