आरा के तनिष्क के बाद मधेपुरा के सिंहेश्वर में ज्वेलरी की दुकान में हुई 4 लाख की चोरी।

Dr.I C Bhagat
0

 

स्वर्ण व्यवसाई के यहा घटना की जांच करते थानाध्यक्ष 


कोशी तक /सिंहेश्वर मधेपुरा :- आरा के तनिष्क शोरूम में लूट का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अपराधियों ने मधेपुरा जिले में चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। ताजा मामला मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर नगर पंचायत का है। जहां सोमवार को दोपहर बाद बेखौफ अपराधियों ने दुकान में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। दरअसल, 17 मार्च की दोपहर एक बाइक पर सवार दो बदमाश नगर पंचायत सिंहेश्वर के भीड़ भार वाले इलाके डाकघर रोड पहुंचे। जहां उन्होंने न्यू अरविंद ज्वेल्स के आगे अपनी बाइक खड़ी की। और बाइक सवार दो बदमाशों में से एक बदमाश हेलमेट लगाए बाइक पर भी बैठा रहा। जबकि दूसरा अपराधी टोपी पहनकर अरविंद ज्वेल्स के अंदर घुस गया और 50 ग्राम सोने से भरा बैग लेकर फरार हो गया। 

ग्राहक बन कर दुकान में घुसे बदमाश 

अरविंद ज्वेल्स के मालिक और नगर पंचायत सिंहेश्वर वार्ड 9 के निवासी संतोष स्वर्णकार ने बताया कि एक बाइक पर सवार दो व्यक्तियों में से एक टोपी पहनकर दुकान में घुसा और उसने कुछ जेवर दिखाने को कहा। ग्राहक के रूप में आए बदमाश ने जब आभूषण खरीदने की इच्छा जाहिर की तो उन्होंने उसे जेवर दिखाना शुरू किया। इसी दौरान बदमाश ने लगभग 50 ग्राम सोने से भरा बैग दुकान से लूट लिया और पहले से बाइक पर बैठे अपने साथी की बाइक पर बैठकर फरार हो गया। संतोष स्वर्णकार ने बताया कि अपराधी जो बैग लेकर भागे हैं उसमें करीब 4 लाख का जेवर है। इधर, वारदात की सूचना मिलने के बाद सिंहेश्वर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। इस बाबत थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया प्रथमदृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है। सीसीटीवी फुटेज में ठीक से कुछ नही दिख रहा है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner