कोशी तक / कुमारखंड मधेपुरा:-मधेपुरा जिला के कुमारखंड प्रखंड के सुखासन वार्ड नंबर 2 में बेटी की शादी में पेश आ रही आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए एक पिता का जमीन बेचना उसके बेटे को रास नहीं आया। पिता का संपत्ति हटाने का फैसला बेटे को इस कदर नागावार गुजरा की उसने पेशेवर अपराधियों को सुपारी देकर अपने ही पिता की हत्या करा दी। हत्यारे बेटे ने पिता के मर्डर के लिए अपराधियों को 60 हजार में कांट्रेक्ट दिया था। दरअसल, दो दिन पहले कुमारखंड थाना क्षेत्र अन्तर्गत सुखासन वार्ड नबर 2 में ग्राम सुखासन से रानी पट्टी जाने वाली सड़क मोड़ से दक्षिण में करीब 30 मीटर दूरी पर स्थित रामाधीन यादव के बांस बाड़ी में रानी पट्टी वार्ड नंबर 14 निवासी मनोरथ यादव के पुत्र बुद्ध यादव की धारदार हथियार से हत्या कर गई थी। मामले में एसपी ने एक टीम गठित कर कार्रवाई करते हुए इस कांड से संबंधित घटना में संलिप्त 6 अपराधकर्मियों (1) सुकेश कुमार पिता स्व. बुद्ध यादव (2) काजल देवी पति सुकेश कुमार (3) सौरभ कुमार पिता बिपिन यादव (4) विपिन यादव पिता स्व. भूमि यादव चारो रानी पट्टी वार्ड नबर 14 थाना बेलारी, (5) सौरव कुमार पिता कुंदन यादव, (6) सकलदेव कुमार पिता रामसुंदर पांडे दोनों भवानीपुर, वार्ड नंबर 04, थाना-कुमारखंड सभी जिला-मधेपुरा को 24 घंटे के अंदर कुमारखंड थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। घटना का कारण मृतक की दोनों पुत्री का अविवाहित होना एवं बड़ी पुत्री की शादी हेतु रूपए की आवश्यकता को लेकर जमीन को बेचे जाने से रोकने के लिए मृतक के एकलौता पुत्र सुकेश कुमार एवं उसके ससुराल पक्ष के लोगों के द्वारा अपराधकर्मी (1) सौरव कुमार पिता-कुंदन यादव, (2) सकलदेव कुमार पिता रामसुंदर पांडे के सहयोग से 60 हजार रूपये की कान्टेक्ट पर हत्या करने की बात प्रकाश में आई है। मामले में जप्त समान का विवरण (1) हीरो स्पलेंडर मोटर साईकिल निबंधन संख्या बीआर 43 वाई 5455 3 मोबाइल बरामद किया। छापेमारी दल में थानाध्यक्ष कुमारखंड पंकज कुमार, मुरलीगंज अजित कुमार, गोपेन्द्र कुमार सिंह, गणेश पासवान, एएसआई सिविल वार वर्मा, रविकांत रजक, तकनिकी शाखा के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल थे।
हत्यारा बेटा । बेटी की शादी के लिए पिता का जमीन बेचना बेटे को नहीं आया रास, 60 हजार में सुपारी देकर करा दी हत्या
मार्च 15, 2025
0
हत्याकांड में शामिल पुत्र, पुत्रवधू और सुपारी किलर
Tags