कोशी तक/ भर्राही मधेपुरा :- मधेपुरा प्रखंड के सकरपुरा बेतौना में आग लगने से 8 लोगों का घर जलकर खाक हो गया। जानकारी के अनुसार मधेपुरा प्रखंड के सकरपुरा बेतौना पंचायत के वार्ड नंबर 1 और 6 में सुबह लगभग 4 बजे के करीब अचानक आग लग रहा गई। देखते ही देखते आग की लपटे आसमान को छूने लगी। वही स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। जिसमें कुमेश्वरी राम, हरीराम, अशोक राम, दिगनेश राम, गुड्डू राम, सुनिता देवी, संजु देवी और मनोज शर्मा का घर जल कर राख हो गया। जिसके पास खाने और पहने तक का सभी समान जल गया। पीड़ित को राहत सामग्री वितरण करते लायंस क्लब के लोग
समाजसेवी संगठन ने बढ़ाया मदद का हाथ।
आग लगने की जानकारी होते ही मुखिया प्रतिनिधि राजा राम यादव और आशा देवी ने पीड़ित परिवार के बीच नास्ता के पाकेट का वितरण किया। वही लायंस क्लब मधेपुरा ने घटनास्थल पर पहुच कर लोगों का हाल चाल जाना और पीड़ित परिवार के बीच राहत कीट का वितरण किया। समाजसेवी संगठन के कोमल कुमारी ने भी अग्नि पीड़ित के बीच पहुच कर राहत सामग्री का वितरण किया। मौके पर लायंस क्लब के प्रीति गोपालन, जोनल चेयर पर्सन चंद्रशेखर कुमार, डा. हिमांशु, सहित कई लोग वहा पहुंचे और लोगों को संतावना दिया।