कोशी तक/मुरलीगंज मधेपुरा:- मधेपुरा के मुरलीगंज थाना क्षेत्र में स्थित कोल्हायपट्टी चौक के पास बीती रात आग लगने से 6 दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं। रात करीब 12 बजे आग की लपटें देख कर लोग हल्ला करने लगे। आग की चपेट में आई दुकानों में विमल कुमार की हार्डवेयर दुकान के अलावा भजू रजक और दिनेश यादव की सब्जी दुकानें भी जल गईं। अखिलेश यादव की पान दुकान, बेचो साह की मिठाई दुकान और श्यामल कुमार की इलेक्ट्रॉनिक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे।
स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया। आग की तीव्रता को देखते हुए फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। स्थानीय लोगों और दमकल की टीम ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। आग का प्रकोप रोकने बगल के दुकानों पर भी पानी डाला गया। इससे आग का और अधिक प्रसार रुक गया। प्रभावित दुकानदारों को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा। प्रशासनिक अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने पीड़ित दुकानदारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।
मुरलीगंज से अंशु भगत