कोशी तक/ नया नगर मधेपुरा:- बिहार के सरकारी स्कूलों की हालत सुधारने के प्रयासों के बावजूद, कई स्कूलों में अनियमितताएं और अवैध गतिविधियां होती रहती हैं। नयानगर पंचायत के सिंगारपुर बैरागी बासा मध्य विद्यालय में एक निजी कोचिंग सेंटर का संचालन सरकारी स्कूल के कमरे में किया जा रहा है, जो नियमों का उल्लंघन है। जिसमें विद्यालय प्रशासन की मिलीभगत से यह धंधा अवैध रूप से चल रहा है। विधालय में संचालित इस कोचिंग सेंटर में करीब 41 छात्र छात्राएं कोचिंग क्लास कर रही है। सुबह 6 बजे से 8 बजे तक सरकारी स्कूल के कमरे में चलने वाली कोचिंग का संचालन सहरसा जिले के सोनवर्षा प्रखंड के महुआ बाजार निवासी मनमोहन कुमार के द्वारा किया जा रहा हैं। जिसमें प्रत्येक विद्यार्थी से 200 से 250 रुपये मासिक फीस ली जा रही है। कोचिंग संचालक मनमोहन कुमार
विधालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष ने पत्रकार को धमकाया।
जैसे ही विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष के पति कैलाश मंडल को मीडिया के आगमन की सूचना मिली तो वहा पहुचकर पत्रकार को धमकाने लगा। साथ ही विधालय में किसने घुसने दिया। इससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि अध्यक्ष, सचिव और प्रधानाध्यापक की मिलीभगत से यह अवैध कोचिंग चलाई जा रही है।
उपर से तुक्का यह की विधालय में चल रहे इस गतिविधि से अनजान बनते हुए विधालय के एचएम सुनील कुमार ने कहा कि इस कोचिंग उन्हें कोई जानकारी नहीं है। हालांकि उन्होंने स्पष्ट रूप से बताया की अध्यक्ष और सचिव के द्वारा कोचिंग चलाई जा रही है।
इस बाबत बीडीओ उदाकिशुनगंज गुलजारी कुमार पंडित ने कहा विद्यालय में कोचिंग चलाने की जानकारी मिली है। उसकी जांच करा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस बाबत बीईओ निर्मला कुमारी ने बताया सोमवार को मामले की जांच की जाएगी। दोषी पाए जाने पर प्रधानाध्यापक पर उचित कार्रवाई की जाएगी।