मुरलीगंज में बालू गिट्टी की दुकान में लगी आग 5 दमकल की गाड़ियां ने आग पर पाया काबू।

Dr.I C Bhagat
0

 बालू गिट्टी दुकान में लगी आग आस पास के मक्का फसल बर्बाद 


कोशी तक/मुरलीगंज मधेपुरा:- मधेपुरा के मुरलीगंज नगर पंचायत के वार्ड-14 में बुधवार की रात करीब 8 बजे एक बालू-गिट्टी डिपो और एक घर में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास के खेतों में लगी मक्का की फसल भी जलकर नष्ट हो गई, जिससे भारी नुकसान हुआ।

दमकल की टीम ने दो बड़ी और तीन छोटी गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया। आग के कारण हुए नुकसान का आकलन अभी किया जा रहा है। पिछले तीन दिनों से मुरलीगंज थाना क्षेत्र में लगातार आगलगी की घटना हो रही है।

इस घटना में दुकानदार अविनाश यादव को शक है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी, क्योंकि उनकी दुकान में ऐसा कोई सामान नहीं था जिससे आग लग सके।

मुरलीगंज से अंशु भगत 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner