सीएसपी से एक लाख की चोरी, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी।

Dr.I C Bhagat
0

 

सीसीटीवी फुटेज में दिखा सीएसपी में चोरी करते चोर 


कोशी तक/ मधेपुरा


मधेपुरा के मुख्य बाजार  स्थित स्टेट बैंक मुख्य शाखा के सामने संचालित एक ग्राहक सेवा केंद्र में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन करते हुए एक चोर को पकड़ा है। गिरफ्तार चोर की पहचान मुरलीगंज थाना क्षेत्र के तमौट परसा गांव निवासी शक्ति कुमार के रूप में हुई है। एएसपी प्रवेंद्र भारती इस बाबत जानकारी दी।  मालूम हो कि रविवार की रात की है, जब अज्ञात चोरों ने स्टेट बैंक मेन ब्रांच के सामने स्थित एक सीएसपी में सेंध लगाई और वहां से लगभग एक लाख रुपए नकद चोरी कर लिए। इस वारदात के बाद सीएसपी संचालिका ज्योति कुमारी ने मधेपुरा सदर थाना में आवेदन देकर मामले की शिकायत की थी। पुलिस ने आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की और चोरों की तलाश में जुट गई।

सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर मिली सफलता

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, जिससे उन्हें अहम सुराग मिला। फुटेज के आधार पर पुलिस ने शक्ति कुमार को गिरफ्तार किया, जिसने पूछताछ के दौरान अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस अब इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की जोर शोर से तलाश में जुटी हुई है।

गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार कर रही है छापेमारी।

एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि गिरफ्तार चोर एक आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पुलिस अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner