कोशी तक/ घैलाढ मधेपुरा : प्रेम प्रसंग मे 17 वर्ष के एक युवक की हत्या कर बांसवाडी में लटका देने का एक मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार मधेपुरा जिला के घैलाढ़ प्रखंड अंतर्गत भगवानी गांव के बांस बिट्टी में शनिवार को फंदे से लटका विजेंद्र यादव के 17 वर्षिय पुत्र सतीश कुमार का शव मिला। स्वजनों का आरोप है कि प्रेम प्रसंग की वजह से लड़की के पिता ने घर से बुलाकर युवक की हत्या के घटना को अंजाम दिया। वही हत्या के बाद शव को बांस बिट्टी में गमछा का फंदा बनाकर टांग दिया गया। ताकि लोगों को लगे कि यह आत्महत्या है। मृतक की माता के आवेदन पर घैलाढ़ थाना में लड़की के पिता समेत तीन नामजद और दो-तीन अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कराया है। आवेदन के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। लड़की के नंबर से मृतक के मोबाइल पर 27 काल था। मृतक की माता मीणा देवी ने घैलाढ़ ओपी में दिए आवेदन में बताया कि मेरा पुत्र सतीश कुमार शुक्रवार की रात घर पर खाना खा रहा था। उसी समय उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया। वह खाना खाकर दोस्त से मिलने की बात कहकर घर से चला गया। उसके बाद हमलोग सोने चले गए। सुबह पांच बजे मेरी पड़ोसी ममता देवी शौच करने गई तो सतीश का शव बांस बिट्टी में फंदे से लटका देख जानकारी दी। घर के ठीक पीछे प्रेम-प्रसंग में हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है। पुलिस मामले में सभी बिंदुओं पर जांच में जुट गई है। जांच के बाद हत्या के कारणों का सही पता चल पाएगा। लोगों ने बताया बांस बिट्टी जब हमलोग पहुंचे तो सतीश के गले में गमछा का फंदा लगा हुआ बांस से लटका था। फंदे से नीचे उतारा तो उसकी मौत हो चुकी थी। उसके पाकेट से उसका मोबाइल मिला जो बंद था। मोबाइल आन किया तो देखा कि मेरे पुत्र के मोबाइल नंबर 6204815677 पर रात नौ बजे के बाद 8409755822 नंबर से 27 बार काल आया हुआ था। पता चला कि यह नंबर 8409755822 भगवानी गांव निवासी शत्रुध्न यादव की पुत्री का नंबर है।
लड़की के पिता ने दी थी हत्या की धमकी
मीणा देवी ने बताया शत्रुध्न यादव कुछ दिन पहले मेरे घर पर आकर धमकी दिया था कि तुम्हारा बेटा सतीश मेरी बेटी से फोन पर बात करता है। तुम्हारे बेटे को जान से मार देंगे। इस वजह से मुझे पूर्ण विश्वास है कि मेरे बेटे को फोन करके घर से बुलाकर शत्रुध्न यादव सहित अन्य ने उसकी हत्या कर शव को बांस बिट्टी में लटका दिया। इस संबंध में ओपी अध्यक्ष अवधेश प्रसाद ने बताया कि मामला प्रेम-प्रसंग मे हत्या का प्रतीत हो रहा है। मामले की जांच की जा रही है।