अवैध मीटर लगाकर बिजली जलाने को लेकर जेई ने मामला कराया दर्ज।

Dr.I C Bhagat
0

 

सिंहेश्वर थाना में बिजली चोरी का मामला दर्ज 


कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा


सिंहेश्वर प्रखंड क्षेत्र के अलग- अलग जगहों पर अवैध मीटर लगाने को लेकर थाना में आवेदन दिया गया है। इस बाबत कनीय विद्युत अभियंता कुणाल कुमार ने बताया कि छापेमारी दल पटोरी के रामपुर वार्ड 11 में प्रियंका देवी के घरेलू परिसर पर पहुंची तो जांच के दौरान पाया कि उनके घरेलू परिसर में एक विद्युत मीटर अधिष्ठापित है जो विद्युत कार्यालय के द्वारा निर्गत नही किया गया है। जांच के दौरान प्रियंका देवी के द्वारा बताया गया कि वह नये विद्युत संबंध के लिए आवेदन की थी। उसके बाद एक व्यक्ति मठाही वार्ड नंबर 3 निवासी अजय कुमार ने उनसे 25 सौ रुपया लिया और उनके यहां एक विद्युत मीटर लगा दिया। जेई ने बताया यह एक फर्जी मीटर है जो इनके परिसर में अवैध तरीके से लगा दिया गया। इस प्रकार प्रियंका देवी के द्वारा बिना किसी वैध विद्युत संबंध के एनबीपीडीसीएल के मेन एलटी लाईन मे सीधे टोका लगाकर विद्युत ऊर्जा की चोरी कर रहे थें। इनका विद्युत संबंध विच्छेद कर विद्युत चोरी मे प्रयुक्त पीवीसी तार काट कर हटा दिया गया है। जिसे जप्ती सूची के साथ दिया जा रहा है। प्रियंका देवी के इस कृत्य से कंपनी को अनुमानित दो हजार तीन सौ 54 रूपये के राजस्व की क्षति हुई है। जिसके बाद छापेमारी दल जजहट सबैला वार्ड नंबर 8 निवासी सनोज कुमार के घरेलू परिसर पर पहुंची तो जांच के दौरान पाया कि उनके घरेलू परिसर में भी अधिष्ठापित मीटर विद्युत कार्यालय के द्वारा निर्गत नही किया गया है। जांच के दौरान सनोज कुमार के द्वारा बताया गया कि वह नये विद्युत संबंध के लिए आवेदन किया था उसके बाद दुलार पिपराही वार्ड नंबर 6 निवासी विनोद कुमार के द्वारा चार हजार रुपया लेकर मीटर लगा दिया गया। जब इस संबंध मे पुछ- ताछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया की यह मीटर उनको अजय कुमार ने ही दिया है। इस कृत से कम्पनी को तीन हजार चार सौ 91 रुपया की क्षति हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner