घरेलू विवाद सुलझाने गए सरपंच दादा की पोते ने दबिया से मार कर मौत का घाट उतारा।

Dr.I C Bhagat
0

 सरपंच घनश्याम शर्मा की मौत पर पसरा मातम 


कोशी तक/ मधेपुरा 


मधेपुरा में शुक्रवार की रात घरेलू विवाद सुलझाने पहुंचे एक सरपंच की ही सिर पर दबिया से वार कर हत्या कर दी गई। घटना भर्राही थाना क्षेत्र के धुरगांव पंचायत की है। मृतक की पहचान  52 वर्षिय सरपंच घनश्याम शर्मा के रूप में हुई है। जानकारी मिली की उनके ही बड़े भाई के पोते गुड्डू कुमार ने सिर पर धारदार दबिया से वार कर दिया। इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

घरेलू विवाद सुलझाने गए थे सरपंच 

मृतक के भतीजा चंदन कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात सरपंच घनश्याम शर्मा के बड़े भाई के पोते गुड्डू कुमार अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा कर रहा था। विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट शुरू हो गई। घर में हो रहे इस हंगामे को शांत कराने के लिए सरपंच घनश्याम शर्मा बीच-बचाव करने पहुंचे और गुड्डू को समझाने लगे।मृतक सरपंच घनश्याम शर्मा का फाइल फोटो 

इसी दौरान गुड्डू ने अपने ही दादा समान सरपंच पर दबिया से हमला कर दिया। सिर पर हुए जोरदार वार से घनश्याम शर्मा मौके पर ही अचेत होकर गिर पड़े। घरवालों और ग्रामीणों ने तुरंत उन्हें मधेपुरा सदर अस्पताल पहुंचाया। लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सरपंच की हत्या की खबर से गांव में सनसनी और परिजनों में मातम पसर गया। घनश्याम शर्मा पहले धुरगांव पंचायत के उप मुखिया रह चुके थे और 2021 में सरपंच बने थे। वे अपने कार्यों के कारण क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थे। उनके दो बेटे हैं, जो उड़ीसा में फर्नीचर का काम करते हैं। घटना की जानकारी मिलते ही भर्राही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

घटना के बाद आरोपी घर से फरार

ग्रामीणों के ने बताया कि गुड्डू कुमार गुस्सैल स्वभाव का था और परिवार में पहले भी कई बार झगड़े कर चुका था। घटना के बाद से आरोपी गुड्डू कुमार फरार है। पुलिस ने उसके संभावित ठिकानों पर दबिश देना शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द न्याय की मांग की है। वही इस बाबत थानाध्यक्ष अमरनाथ चौहान ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner