कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
बिहार के प्रसिद्ध महाशिवरात्रि मेला को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोर शोर से चल रही है। मंदिर के रंगोन का कार्य में भी तेजी आई है। वही एसडीओ सह सचिव सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति संतोष कुमार ने बाबा मंदिर पहुंचकर पिछले 4 दिनों से चल रहे मंदिर के रंग रोगन और साफ-सफाई के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने साफ-सफाई के लिए खास निर्देश देते हुए कहा गंदगी को अच्छी तरह साफ करें। उन्होंने इस बाबत बताया की मंदिर के रंग रोगन के साथ मंदिर और मंदिर परिसर को बाबा के बारात के लिए अच्छी तरह सजाया जाएगा। यहा झालर के साथ साथ रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। उन्होंने कहा इस दौरान श्रद्धालुओं के भीड़ पर भी प्रशासन की नजर रहेगी। इस बार बाबा का रथ को भी आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा।
गांधी पार्क में फुल लगाने का निर्देश दिया।
एसडीओ सह सचिव संतोष कुमार ने गांधी पार्क को भी सजाने और तरह तरह के फुल लगाने के साथ गांधी पार्क का झरना चालु चालु करने का निर्देश दिया। तथा गांधी अच्छा लगे उसके लिए गांधी पार्क में अच्छा अच्छा स्लोगन लिखाने का निर्देश दिया। वही शिवगंगा की साफ सफाई और पुर्व की तरह श्रद्धालुओं के ठहराव के स्थल पर शेड लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने 21 तारीख तक सभी कार्यों को पुरा करने का निर्देश दिया।