पटोरी में एक नाबालिग लड़की को परोसी पर भगवाने का लगाया आरोप।

Dr.I C Bhagat
0

 पड़ोसी पर नाबालिग के भगवाने के आरोप में मामला दर्ज 


कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा 
पटोरी में नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर भाग ले जाने का एक मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार पटोरी वार्ड नंबर 3 निवासी ने सिंहेश्वर थाना में आवेदन देकर बताया कि मेरी 15 वर्ष की लड़की को मेरे पड़ोसी रूपम देवी अपने घर बुलाकर ले गई। कुछ देर बाद जब बेटी को बुलाने गए तो उसका कहीं अता-पता नहीं चला। 


बाद में पता चला कि रूपम देवी किसी अनजान लड़के के साथ मेरी बेटी को भगा दिया। साथी उन्होंने यह भी बताया कि रूपम देवी का भाई पिंटू कुमार अपने ससुराल के पड़ोसी कुमारखंड के रानी पट्टी वार्ड नंबर 9 निवासी रघुनंदन पोद्दार का पुत्र नीतीश कुमार से बराबर फोन पर बात करवाती थी। इस बाबत थाना अध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया की आवेदन मिला है कार्रवाई की जा रही है।
  

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner