कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
मधेपुरा जिला के सिंहेश्वर प्रखंड के सुखासन पंचायत का एक बेटा बीपीएससी परीक्षा में पास कर प्रखंड कृषि पदाधिकारी बना। और 8 फरवरी को कृषि विभाग के द्वारा आयोजित नियुक्ति वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतिश कुमार और कृषि मंत्री मंगल पांडे के द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया। मालूम हो कि सुखासन पंचायत के गलियारों में खेलता युवक, सबसे जरूरी समय जब शिक्षा के पगडंडियों पर सफलता के साथ आगे बढ रहा था उस समय पिता दिलीप चौधरी का साया भी इनका साथ छोड़ दिया। पुरा समाज उनकी मौत से सदमा में आ गया। पारिवारिक संघर्षों को झेलता स्वतंत्रता सेनानी स्व. तेज नारायण चौधरी और शिक्षिका अहिल्या देवी के सुपौत्र और स्व. दिलीप कुमार चौधरी और शिक्षिका किरण देवी का पुत्र सर्वेश कुमार ने अपनी पढ़ाई गांव के ही प्रार्थमिक विधालय से शुरू की। मैट्रिक की परीक्षा गांव के दुर्गा सर्वोदय उच्च विद्यालय सुखासन मनहरा से ही दिया। पढ़ने में कुशाग्र बुद्धि के मालिक सर्वेश प्रथम श्रेणी से पास करने पर अंत: स्नातक की परीक्षा भी प्रथम श्रेणी से आरएन कालेज मधुबन मधेपुरा से किया। उसके बाद परिवारिक संकट के बाबजूद संघर्ष करते हुए भागलपुर के कृषि विश्वविद्यालय से बीएससी की परीक्षा प्रथम श्रेणी से किया। और फिर बीपीएससी की परीक्षा में उत्तीर्ण होकर प्रखंड कृषि पदाधिकारी का पद हासिल किया।बीपीएससी से प्रखंड कृषि पदाधिकारी बने सर्वेश कुमार
मधेपुरा के लाल सर्वेश की इस उपलब्धियों में उसके चाचा डा. प्रमोद प्रभाकर चाची डा. कोमल गुप्ता, नाना स्व. रामचंद्र भगत और मौसा निर्मल भगत, सुमन भगत और राजेश भगत का आशिर्वाद रहा है। उनकी उपलब्धियों में खुशी व्यक्त करने वालो में नगर पंचायत अध्यक्षा पुनम देवी, व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवचंद चौधरी, दीपक भगत, सच्चिदानंद चौधरी, शंकर चौधरी, पवन चौधरी, मनोज चौधरी, प्रकाश जय सवाल, प्रमोद चौधरी, अनुराग चौधरी, ओम प्रकाश चौधरी, नारायण चौधरी, सुर्य नारायण चौधरी, गंगा चौधरी, गौरी चौधरी, विष्णुदेव चौधरी, नागेंद्र चौधरी, सुखो चौधरी, सिया राम यादव, भुपेंद्र यादव, सहित कई लोगों ने व्यक्त की।