दिल्ली में रह रहे बैरवन्ना निवासी के घर में चोरों ने लगभग 2 लाख से उपर की चोरी की।

Dr.I C Bhagat
0

 

चोरी के बाद घर में बिखरा घर का समान 
कुंडी काट कर चोरी की घटना को दिया अंजाम 

कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा 
सिंहेश्वर के बैरवन्ना में सुने घर में चोरों शुक्रवार को चोरी की घटना को अंजाम दिया। जिसमें लगभग 2 लाख की चोरी का अनुमान लगाया गया है। इस बाबत बैरवन्ना वार्ड नंबर 5 निवासी रमेश चौधरी का पुत्र दिलखुश कुमार ने सिंहेश्वर थाना में आवेदन देकर बताया है कि मैं दिल्ली में रहता हूं। शनिवार के सुबह में गांव से फोन गया की घर में चोरी हो गया। तो वहा से यहा पहुंचे तो देखा घर के दरवाजे का कुंडी काट कर भीतर घुसा और बड़े ही आराम से पिछे से खोलकर बाहर जाकर बाहर से कुंडी लगाकर घर के हर कमरे का अलमारी का समान खोल कर उसमें से सभी किमती सामान निकाल लिया। घर के लाकर को तोड़ कर उसमे रखा जेवर चांदी का लगभग 100 ग्राम से उपर और सोने का 10 ग्राम से उपर तथा ट्रंक में रखा फुल का बर्तन, साड़ी, लहंगा और एलसीडी सहित कई किमती सामान निकाल लिया। जिसमें लगभग 2 लाख के समान की चोरी का अनुमान है। इस बाबत थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि आवेदन मिला है कारवाई की जा रही है। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner