कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
महाशिवरात्रि मेला का डाक मंगलवार को भी संवेदक के नही आने के कारण रद्द हो गया। जिसके बाद एक बार फिर महाशिवरात्रि मेला पर डाक को लेकर असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है। मालूम हो कि बिहार का प्रसिद्ध महाशिवरात्रि मेला का डाक 3 अलग अलग तिथियों में निकाली गई। जिसमें 11 फरवरी को डाक की तिसरी बोली लगने वाली थी। लेकिन मेला के डाक के लिए मंगलवार तक एक भी एनआर नही कटा। जिसके कारण अंततः मेला का डाक नही हो सका। वही इस बाबत एडीएम अरूण कुमार ने बताया की मेला की डाक के लिए फिर से विज्ञापन निकाला जाएगा। जिसके बाद ही मेला के डाक पर कोई अधिकारिक निर्णय लिया जा सकेगा।
एसडीओ ने मेला का किया निरीक्षण।
बिहार के प्रसिद्ध महाशिवरात्रि मेला को लेकर प्रशासनिक तैयारी चल रही है। वही एसडीओ सह सचिव सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति संतोष कुमार ने बाबा मंदिर पहुंचकर पिछले 3 दिनों से चल रहे मंदिर के रंग रोगन के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। ताकि बाबा के बारात से पहले मंदिर अच्छी तरह सजकर तैयार हो सके। वही इस दौरान उन्होंने मेला में घुम घुम कर अवैध दुकानदारों को हड़काते हुए बकाया राशि जमा करने का निर्देश दिया। तथा अवैध दुकान को हटाने का भी निर्देश दिया। और जब तक डाक नही हो रहा है तब तक न्यास से इजाजत लेकर ही दुकान बनाने का निर्देश दिया। वही महाशिवरात्रि को लेकर दुकानदार और प्रदर्शनी वालो का आना शुरू हो गया है।