बाबा मंदिर के 5 बड़े बाकाएदार के चिपका नोटिस
कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति ने अपने पांच बड़े बकाएदारों के दुकानों पर नोटिस चिपकाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। समिति के सचिव सह एसडीएम संतोष कुमार ने बताया कि फिलहाल पांच बड़े बकाएदारों के दुकान पर नोटिस चिपकाने का कार्य किया गया है और यह प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी।
नोटिस में बताया गया है कि बकाएदारों को आवंटित दुकान के किराया का बकाया राशि जमा करने के लिए कहा गया है, लेकिन अभी तक उन्होंने किराया का बकाया राशि सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के कार्यालय में जमा नहीं किया है।
नोटिस में यह भी कहा गया है कि माह जनवरी 2025 तक सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति का दुकान के किराया के रूप में बकाएदारों के जिम्मे बकाया हो गया है। उन्हें अंतिम चेतावनी दी गई है कि नोटिस प्राप्ति के सात दिनों के अंदर आवंटित दुकान के किराया की बकाया राशि सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के कार्यालय में जमा कर देने की बात कही गई है। अन्यथा आवंटन को रद्द करते हुए बकाया राशि की वसूली हेतु विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
यह भी बताया कि बड़े पांच बकाएदारों में कुमोद मिश्र पर तीन लाख 87 हजार 6 सौ 50 रुपया, विवेकानंद यादव पर एक लाख 46 हजार 9 सौ 84 रुपया, अशोक शर्मा पर 1 लाख 44 हजार 5 सौ 20 रुपया, हरे राम रजक पर 1 लाख 33 हजार 1 सौ 76 रुपया व नवल भगत पर 65 हजार 6 सौ 70 रुपया बकाया है।