कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के कार्यालय में हुई बैठक में आगामी महाशिवरात्रि मेले की तैयारियों पर चर्चा हुई। एसडीएम संतोष कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
महाशिवरात्रि मेले की तैयारियां
- मंदिर के रंगरोगन का काम शुरू किया जाएगा।
- प्रकाश लाइटिंग, बिजली सजावट, और फूल सजावट की व्यवस्था की जाएगी।
- गांधी पार्क की साफ-सफाई और मरम्मत की जाएगी।
- धर्मशाला में पंडाल निर्माण किया जाएगा।
- आउट सोर्सिंग के माध्यम से पर्याप्त संख्या में गार्ड और सफाई कर्मी नियुक्त किए जाएंगे।
- पेय जल के लिए सभी खराब पड़े आरओ को दुरुस्त करवाया जाएगा।
- बैरिकेटिंग की व्यवस्था की जाएगी।
- पुल के पास स्वागत द्वार बनाया जाएगा।
- बारात के लिए रथ सहित अन्य जरूरी सुविधाओं को दुरुस्त किया जाएगा।
बैठक में मौजूद लोगों से महाशिवरात्रि मेले को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए विचार-विमर्श किया गया। सभी को आश्वस्त किया गया कि सभी कार्य समय रहते पूरे कर लिए जाएंगे।
मौके पर डीपीआरओ सह प्रबंधक संतोष कुमार, बबलू ऋषिदेव, मदन मोहन सिंह, विजय कुमार सिंह, संजीव ठाकुर, स्मिता सिंह, सियाराम यादव, लेखापाल राकेश श्रीवास्तव, बाल किशोर यादव, श्रवण कुमार सहित अन्य मौजूद थे।