कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा : जेएनकेटी मेडिकल कालेज की सेंट्रल पेथोलोजी की जांच को अब पुरे देश में मान्यता मिली है। इस बाबत पीओसीटी के इ. मनीष कुमार ने एनएबीएल सर्टिफाइड प्रमाण पत्र जेएनकेटी मेडिकल कालेज के अधीक्षक डा. नगीना प्रसाद चौधरी को सौंपा। अधीक्षक डा. चौधरी ने बताया की जेएनकेटी मेडिकल कालेज सह हास्पीटल के सेंट्रल पेथोलोजी को एनएबीएल सर्टिफाइड लैब की मान्यता मिल गई है। इसकी जांच की मान्यता अब पुरे देश में होगी। इस अवसर पर मेडिकल कालेज के अधीक्षक को प्रमाण पत्र सौंपा गया। मौके पर आपातकालीन प्रभारी डा. प्रिया रंजन भास्कर, पीओसीटी इं. मनीष कुमार, प्रयोगशाला प्रावैधिकी रविंद्र कुमार, प्रभास कुमार, मदन कुमार पारस, प्रकाश कुमार यादव, मो. सोहेल, कुमारी सोनाली, निखिल नित्यानंद, नवीन कुमार, सुमन, कृष्ण मुरारी, संतोष कुमार, सुशील कुमार, राजीव रंजन, विजय कुमार, सुभाष कुमार, सज्जाद अली, मनोज ठाकुर, रंजीत कुमार, विशाल कुमार, अजय कुमार शर्मा, संजय कुमार, मो. अनवारूल, निर्मल कुमार, राहुल कुमार मौजूद थे।