इटहरी गहुमनी में दो पक्षों के विवाद में 13 नामजद, 6 अज्ञात,6 घायल
कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा : सिंहेश्वर के इटहरी गहुमनी पंचायत में पंचायत के योजना नाली निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद में दोनों पक्षों से मारपीट और 1 लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। इस बाबत जानकारी मिली की इटहरी गहुमनी वार्ड नंबर 3 निवासी स्व. महेंद्र यादव का पुत्र राजीव कुमार ने थाना आवेदन देकर बताया की सड़क के बगल पानी का सोख्ता बनवाने के दरम्यान खोदे गए को घेरा नही जाने के कारण गड्ढा में रोहन कुमार के गिर गया। और इसकी शिकयत पर बदमाश के साथ मिलकर लाठी एवं हथियार से लैश होकर जान से मारने की नियत से लाठी से प्रहार कर सर, बायां हाथ, दायां पेड़, छाती, आंख, नाक, कान पर प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। साथ ही नगद दस हजार रूपया छिन लेने एवं एक लाख की रंगदारी मांगने के मामले में प्रार्थमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें बताया कि रात में मेरा भतिजा और पुत्र के घर लौटते समय घात लगाकर इटहरी वार्ड नंबर 2 एवं 3 निवासी अभिमन्यु कुमार, तुषार कुमार उर्फ ललटु कुमार, रामचन्द्र यादव, रजनीश कुमार, सबुरदत्त यादव एवं 5-6 अज्ञात बदमाश के साथ हमला किया। जिसमें 4 लोग घायल हो गया जिसका इलाज चल रहा है।
वही दुसरे पक्ष से रेणु देवी ने थाना में आवेदन देकर बताया है कि मेरा पुत्र अभिमन्यु कुमार ग्राम पंचायत-इटहरी गहुमनी के वर्तमान मुखिया नर्मदा देवी के द्वारा वार्ड नंबर 2 में 15 वीं वित्त आयोग के अंतर्गत सड़क किनारे के नाला के बीच सरकारी योजना से बन रहे सोख्ता निर्माण कार्य को देखरेख के लिए उसे मजदूरी पर नियुक्त किये हैं। 08 फरवरी को करीब 12 बजे दिन में सोख्ता बनाया जा रहा था। तभी राहुल कुमार, रोहन कुमार, बाबुल कुमार इटहरी गहुमनी थ्रीनट लेकर वहां आ गए और धमकी देकर बोला कि इस पंचायत में कहीं भी सरकारी योजना का काम करोगे तो प्रत्येक योजना में एक लाख रुपया रंगदारी देना होगा। और शाम में राहुल कुमार, रोहन कुमार, बाबुल कुमार, अनुज कुमार, संजय कुमार, भूषण कुमार यादव, राजीव कुमार, शंकर कुमार लाठी-डंडे, लोहे का रड लेकर मेरे दरवाजे पर आकर मारपीट किया। जिसमें जिसमें गले का चेन छिन लिया और मेरे पुत्र को मारकर घायल कर दिया जिसका इलाज चल रहा है। जिसे सीएचसी से जेएनकेटी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। इस बाबत थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि दोनों ओर मिले आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कारवाई की जा रही है।