मेडिकल कालेज अधीक्षक डा. कृष्णा प्रसाद को बुके से सम्मानित किया
आपातकालीन प्रभारी बुके से डा. कृष्णा प्रसाद को सम्मानित करते
कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
जननायक कर्पूरी ठाकुर चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल के हंसमुख और सहज और सुलभ उपस्थित रहने वाले उपाधीक्षक डा. प्रो. कृष्णा प्रसाद के 31 जनवरी को सेवानिवृत्त के बाद जेएनकेटी मेडिकल कालेज एंड हास्पीटल के चिकित्सकों अधीक्षक कार्यालय ने उन्हें विदाई समारोह आयोजित कर भावभीनी बिदाई दी। इस अवसर पर आपातकालीन प्रभारी डा. प्रिय रंजन भास्कर ने बताया कि हमारे उपाधिक्षक डा. कृष्ण प्रसाद 17 अगस्त 1983 को अपना पहला योगदान सरकारी सेवा में दिए थे। सहज सरल और मिलनसार व्यक्तित्व के मालिक कृष्णा सर 41 वर्षों से मरीजों की सेवा में लगे रहे। करोना काल में भी चिकित्सकों के अभाव में इन्होंने मरीजों की सेवा की। जो अविस्मरणीय रहा है। आज 31 जनवरी 2025 को ये सरकारी सेवा से निवृत्ति हुए है लेकिन लोगो के दिलों में राज करते रहेंगे। मेडिकल कालेज के अधीक्षक डा. प्रो. नगीना चौधरी ने कहा डा. कृष्णा प्रसाद किसी भी काम को जिस सादगी से कर जाते थे पता ही नही चलता था। कभी भी किसी काम का श्रेय लेने का काम नही किया। प्रभारी प्राचार्य डा. जेपी भारती ने भी डा. कृष्णा प्रसाद के कार्यकाल की सराहना की। इस दौरान विभाग अध्यक्ष महिला विभाग डा. पूनम कुमारी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. सुनील कुमार, रक्त कोष प्रभारी डा. अंजनी कुमार, डा. प्रकाश कुमार, डा. साहिल रंजन, डा. संतोष कुमार ने उन्हें बुके और शाल देकर नम आंखों से सम्मानित किया। मौके पर लेखापाल नीलकमल, जयंत गजेंद्र यादव, साक्षी कुमारी, अर्चना कुमारी, शुभम संदीप, और मेट्रन रेणु कुमारी, परिचारिका श्रेणी ए उर्मिला मासी, खुशबू कुमारी, श्रुति सोरेन, एवं प्राचार्य कार्यालय के सभी कर्मचारी गण उपस्थित थे। सभी ने उपाधीक्षक डा. कृष्णा प्रसाद के स्वास्थ और उज्जवल भविष्य की कामना की।