मधेपुरा में ओपी के सामने किराना दुकानदार से हुई लूट-पाट। दुकान से घर जाने के दौरान बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, हायर सेंटर रेफर

Dr.I C Bhagat
0

 

घायल किराना दुकानदार का इलाज कराने जाते 


कोशी तक/ घैलाढ मधेपुरा 


मधेपुरा जिला  के घैलाढ में शुक्रवार की रात करीब नौ बजे बाइक सवार बदमाशों ने एक किराना दुकानदार को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना घैलाढ ओपी के समीप की है। घायल दुकानदार की पहचान घैलाढ़ ओपी क्षेत्र के वार्ड नंबर 1 निवासी किराना दुकानदार मुंशी मंडल के रूप में हुई।

जानकारी के मुताबिक मुंशी मंडल अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे। जैसे ही वे घर जाने के लिए निकले बाइक सवार दो अज्ञात हथियार बंद अपराधियों ने उनसे पैसों से भरा झोला छीनने की कोशिश की। दुकानदार मुंशी मंडल के विरोध करने पर अपराधियों ने उनके सीने में गोली मार दी और झोला छीनकर श्रीनगर की ओर फरार हो गए। झोला में कितने रुपए था इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। घटना के बाद अपराधियों की तलाश में पुलिस जुट गई है। गोली से घायल दुकानदार का इलाज करते स्वास्थ्य कर्मी 

गोली चलने की आवाज सुनकर स्थानीय दुकानदार मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने मुंशी मंडल को गंभीर हालत में पाया। दुकानदारों की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घैलाढ लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। 

हालांकि परिजन उन्हें तत्काल सहरसा के सूर्या अस्पताल ले गए, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। झोले में कितने रुपए थे। इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। पुलिस बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner